नई दिल्ली, जुलाई 5 -- होंडा जुलाई, 2025 के दौरान अपने अलग-अलग मॉडल पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। इसी क्रम में कंपनी अपनी पॉपुलर सेडान होंडा सिटी (Honda City) पर भी बंपर छूट ऑफर कर रही है। बता दें कि इस दौरान होंडा सिटी खरीदने पर ग्राहकों को 1.07 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आइए जानते हैं होंडा सिटी के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसा है कार का पावरट्रेन अगर पावरट्रेन की बात करें तो होंडा सिटी में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 121bhp की अधिकतम पावर और 145Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार के इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्टेप सीबीटी गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। मार्केट में होंडा सिटी का मुकाबला फॉक्सवैगन वर्टस...