नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- iQOO 15 का बेसब्री से इंतजार कर रहे भारतीयों के लिए अच्छी खबर है। अब iQOO 15 भारत में धूम मचाने आ रहा है। खुद कंपनी ने इसकी भारतीय लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। बता दें कि यह फोन चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है, जहां पहली ही सेल में इसने बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पहली सेल में केवल 4 घंटे के अंदर इसके 1.42 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक गए था और इस दौरान इसने पिछले मॉडल यानी iQOO 13 की पूरे दिन की सेल्स फिगर को पीछे छोड़ दिया गया। अब कंपनी ने घोषणा की है कि यह भारतीय बाजार में 27 नवंबर को लॉन्च होगा। चूंकि यह चीन में पहले से मौजूद है इसलिए इसके सारे स्पेसिफिकेशन्स हमें पहले से पता है। चलिए एक नजर डालते हैं फोन की कीमत और खासियत पर...कंपनी ने बताई इंडिया लॉन्च डेट Drop your guesses! 👇🏻...