नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- Studds Accessories IPO: एक और कंपनी स्टड्स एक्सेसरीज का आईपीओ दांव लगाने के लिए खुलने जा रहा है। स्टड्स एक्सेसरीज का आईपीओ 30 अक्टूबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। कंपनी का आईपीओ 3 नवंबर 2025 तक ओपन रहेगा। स्टड्स एक्सेसरीज का आईपीओ अभी खुला भी नहीं है, लेकिन ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर अच्छे प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे हैं। स्टड्स एक्सेसरीज के शेयर ग्रे मार्केट में करीब 15 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी हेलमेट्स, मोटरसाइकिल एक्सेसरीज और राइडिंग गियर की मैन्युफैक्चरिंग करती है। IPO में 585 रुपये है कंपनी के शेयर का दामस्टड्स एक्सेसरीज के आईपीओ (Studds Accessories IPO) में शेयर का दाम 585 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 85 रुपये के प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे हैं। अगर...