नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- OnePlus फैन्स के लिए अच्छी खबर है। ब्रांड का नया टैबलेट OnePlus Pad 2 इस महीने के अंत में चीन में लॉन्च होने वाला है, खुद कंपनी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है। ब्रांड ने वीबो पर अपकमिंग टैबलेट का एक पोस्टर साझा किया, जिसमें इसकी लॉन्च डेट, कलर और कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया गया है। वनप्लस ने पहले वैश्विक बाजारों में इसी नाम से एक टैबलेट लॉन्च किया था, लेकिन स्पेसिफिकेशन अलग थे। चीन में ग्राहक अपकमिंग वनप्लस पैड 2 को पहले ही प्री-ऑर्डर कर सकते हैं, जिसे वनप्लस 15 के साथ दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। यह पुष्टि की गई है कि इसमें 3K रिजॉल्यूशन डिस्प्ले होगा और यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400+ चिपसेट से लैस होगा।OnePlus Pad 2 के स्पेसिफिकेशन्स अपकमिंग वनप्लस पैड 2 टैबलेट 27 अक्टूबर को लॉन्च होने वाला है।...