नई दिल्ली, अगस्त 26 -- IPO News Updates: आज 4 कंपनियों के आईपीओ ओपन रहे हैं। इन 4 कंपनियों के आईपीओ में 2 कंपनियां एसएमई सेगमेंट की हैं। वहीं, 2 कंपनियां मेनबोर्ड आईपीओ है। आइए जानते हैं कि कंपनियों का प्राइस बैंड क्या है?1- Current Infraprojects Ltd इस एसएमई सेगमेंट आईपीओ का प्राइस बैंड 76 रुपये से 80 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। कंपनी ने 1600 शेयरों का एक लॉट बनाया है। एक रिटेल निवेशक को कम से कम 3200 शेयरों पर दांव लगाना होगा। जिसकी वजह से निवेशकों कम से कम 2.56 लाख रुपये का दांव लगाना होगा। ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ 43 रुपये के जीएमपी ट्रेड कर रहा है। यह भी पढ़ें- 11403% बढ़ा स्टॉक, अब कंपनी को DRDO से मिला Rs.3.36 करोड़ का काम2- Sattva Engineering Construction IPO इस आईपीओ का साइज 35.38 करोड़ रुपये का है। कंपनी का आई...