नई दिल्ली, जुलाई 30 -- अगर आप हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक (Hyundai Creta Electric) खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए यह खबर बेहद काम की है। कागजी दावों और असली दुनिया के नतीजों में फर्क हमेशा रहता है और यही इस बार हुंडई क्रेटा ईवी (Hyundai Creta EV) ने साबित किया है, जिसे हाल ही में रियल-वर्ल्ड रेंज टेस्ट में दौड़ाया गया। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- हाइब्रिड सेगमेंट में अकेले 81% मार्केट हथियाकर बैठी है ये कंपनी, इसके आगे सब फेलकीमत और बैटरी वैरिएंट जनवरी 2025 में लॉन्च हुई हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक (Hyundai Creta Electric) की शुरुआती कीमत 17.99 लाख (एक्स-शोरूम) है। इसे दो बैटरी ऑप्शन में पेश किया गया है। बेस वैरिएंट के लिए इसमें 42kWh का बैटरी पैक दिया गया है। इसके अलावा टॉप वैरिएंट 'Excellence' में 51.4kWh ब...