नई दिल्ली, जुलाई 9 -- टाटा मोटर्स (Tata Motors) की नई कूपे SUV टाटा कर्व (Tata Curvv) अब बाजार में हलचल मचा रही है। यह SUV न केवल अपने स्टाइलिश डिजाइन के लिए बल्कि दमदार इंजन और फीचर्स के लिए भी चर्चा में है। लेकिन, असली सवाल यह है कि क्या इसका माइलेज भी उतना ही दमदार है, जितना इसका लुक? आइए इसके रियल-वर्ल्ड माइलेज की डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति का ऑफर, अपनी इस एंट्री लेवल कार को एक झटके में कर दिया Rs.62100 सस्तापावरफुल इंजन और स्मार्ट गियरबॉक्स टाटा कर्व (Tata Curvv) का डीजल वैरिएंट 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ आता है, जिसे 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (DCT) से जोड़ा गया है। इसका वजन करीब 1500 किलोग्राम है। टेस्टिंग के दौरान कार को सिटी (City) ड्राइव मोड में रखा गया था और एयर कंडीशनिंग 23degC पर ...