गया, जुलाई 14 -- गुरुआ थाना क्षेत्र के वेलवा टॉड गांव की महादलित महिला महेश्वरी देवी सोमवार को ठगी का शिकार बन गईं। घटना आमस थाना क्षेत्र की है। महेश्वरी देवी अपने बेटे मनोज भुइयां के बताए अनुसार सोमवार को आमस स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 10 हजार रुपये निकाली थीं। इसी दौरान बैंक परिसर में मौजूद एक अज्ञात युवक ने उनसे कहा कि उसे 10 हजार रुपये का खुले पैसे की जरूरत है। युवक ने खुद की ओर से 10 हजार देकर उनसे 100-100 रुपये के नोट में पैसे ले लिए और तुरंत वहां से भाग गया। महिला को शक होने पर जब रुपये गिने गए, तो पता चला कि उसने सिर्फ तीन हजार ही दिए थे। ठगी की जानकारी मिलते ही मनोज ने शेरघाटी डीएसपी को सूचना दी। इसके बाद आमस थाने की पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...