देवरिया, सितम्बर 13 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। शराब भट्टी के समीप खुले में शराब पी रहे लोगों पर प्रशासन का शुक्रवार को डंडा चला। वहीं आस-पास में मौजूद ठेला और दुकानदारों की सघन चेकिंग की गई और कड़ाई से निर्देश का पालन करने की हिदायत पुलिस ने दिया। कोतवाली क्षेत्र के हरैया वार्ड नंबर पांच कुम्हार टोली के समीप शराब भट्टी पर प्रतिदिन ठेला खोमचे के समीप भुजा बिकने वाले स्थानों पर खुले में लोग शराब पीते है। जिसको लेकर भारी भीड़ होती है और सड़क पर जाम लग जाता है। शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने ऐसे दुकानदारों और ठेले पर अंडा और भूजा बेच रहे लोगों की जांच की। जिसमें वहां मौजूद सभी को कड़ाई से खुले में शराब ना पीने को लेकर निर्देशित किया गया। हालांकि इसको लेकर कुछ दुकानदारों के उनके व्यापार ठप है और वे शराब भट्टी से दूर जाकर ठेला लगाकर अपना व्या...