बक्सर, जनवरी 7 -- पेज चार के लिए ----- तैयारी शुरू डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र के शौचालयविहीन परिवारों को मिलेगा लाभ प्रथम किस्त में 07 हजार 05 सौ व द्वितीय किस्त में मिलेगी शेष राशि डुमरांव, निज संवाददाता। खुले में शौच से रोकने के लिए नगर परिषद वैसे परिवारों से आवेदन मांगा था, जिनके घरों में शौचालय नहीं थे। कुल 01 हजार पड़े आवेदनों की स्वीकृति प्रदान करने से पहले उनका भौतिक सत्यापन कराया गया। जांच में जो सही थे उन्हें शौचालय निर्माण के लिए राशि देने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई। फिलहाल, विभाग से राशि आने पर चयनित परिवारों की सूची बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए कार्यवाहक मुख्य पार्षद विकास ठाकुर ने बताया कि राशि दो किश्तों में दी जाएगी। शौचालय बनाने के योजना की पुष्टि नगर परिषद के ईओ राहुलधर दूबे ने की। उनका कहना ह...