रांची, जनवरी 28 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची नगर निगम क्षेत्र में खुले में पेशाब (यूरिन) करने वालों के विरूद्ध बुधवार से कार्रवाई शुरू हो गई। अभियान के पहले दिन निगम की टीम ने आठ लोगों को खुले स्थान पर पेशाब करते पाया। इसके बाद टीम ने प्रत्येक पर सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया। यह जुर्माना निगम के नियमों के उल्लंघन और शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने में सहयोग नहीं करने को लेकर हुआ है। निगम की ओर से स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर शहर के प्रमुख इलाकों में खुले में पेशाब करने वाले स्थानों को येलो स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है। ऐसे ही स्थानों पर धावा दल की ओर से कार्रवाई की गई। पान-गुटखा खाकर थूकने पर भी कार्रवाई बताया गया कि निगम की स्वच्छता व स्वास्थ्य शाखा की ओर से शहर में येलो व रेड स्पॉट और खुला विभेदन स्थल चिन्हित किए गए हैं। ऐसे स्थान...