रामपुर, जून 11 -- मसवासी। क्षेत्र के गांव रहमतगंज और बब्बरपुरी में बीते कई दिनों से तेंदुए की मौजूदगी ने ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। तेंदुआ पहले रहमतगंज में निराश्रित गोवंशीय पशु का शिकार कर चुका है और फिर बब्बरपुरी गांव निवासी अब्दुल मन्नान के पालतू कुत्ते को निवाला बना चुका है। लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीण दहशत में हैं। ग्रामीणों ने अपने बच्चों को एहतियातन घरों में ही कैद कर लिया है और खेतों पर जाना तक बंद कर दिया है। जिससे उनकी खेती-किसानी पर भी बुरा असर पड़ रहा है। वन विभाग से कई बार पिंजरा लगाने की मांग की गई है लेकिन अभी तक विभाग को इसकी अनुमति नहीं मिल सकी है। इस लचर कार्यप्रणाली से ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ गहरा आक्रोश है। रहमतगंज गांव पहुंचे कार्यवाहक डीएफओ ओमप्रकाश राम ने ग्रामीणों से सतर्कता बरतने के सा...