चंदौली, जुलाई 14 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। चहनियां स्थित कस्बा में ठेकेदार की लापरवाही से सोनी यादव रविवार की शाम को खुले नाले में गिरकर घायल हो गयी । वह अपने परिजन के साथ घर जा रही थी । कस्बा के लोगो ने उसे बाहर निकाला। कस्बावासियों ने प्रदर्शन कर चेताया कि नाला बंद नहीं किया गया तो सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। चहनियां स्थित कस्बा में विगत तीन माह पूर्व जिला पंचायत द्वारा इंटरलॉकिंग और मध्य में नाली का निर्माण हुआ । एक माह पूर्व नाली का ढक्कन टूट गया था । ठेकेदार द्वारा जो ढक्कन तो ढाल दिया गया था उसे लगा दिया किन्तु कई जगहों पर लगाया नही गया । कई बार कस्बावासियों ने शिकायत किया किन्तु नही लगाया गया । रविवार की शाम को टाण्डा की रहने वाली सोनी यादव अपने परिजन के साथ उसी रास्ते से घर जा रही थी । जो बाइक स्लिप होने के कारण महिला उसी ...