हिन्दुस्तान, जनवरी 23 -- गाजियाबाद के मसूरी थानाक्षेत्र के गांव झुंडपुरा में बुधवार दोपहर खेलते समय 11 साल के बच्चे की नाले में गिरने से मौत हो गई। आनन-फानन में बालक को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घस्थानीय पुलिस ने घटना की जानकारी से इनकार किया है। जानकारी के अनुसार जाहिद अपने परिवार के साथ गांव झुंडपुरा में रहते हैं और मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उनके चार बेटे और एक बेटी है। सबसे छोटी बेटी है, जबकि बेटों में 11 वर्षीय आहिल तीसरे नंबर का था। परिजनों के मुताबिक आहिल मानसिक रूप से कमजोर था। बुधवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वह गांव में अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान मस्जिद के पास अचानक उसका पैर फिसल गया और वह खुले नाले में जा गिरा।बेहोश होने के कारण खुद नहीं निकल सका बताया जा रहा है कि ...