हरिद्वार, अगस्त 24 -- ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने शनिवार रात शराब पीकर वाहन चलाने और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि शराब के ठेकों के आसपास ढाबों और रेस्टोरेंट्स में छापेमारी कर आठ व्यक्तियों को पकड़ा गया, जिनके खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। इसके अलावा दोषपूर्ण नंबर प्लेट मिलने पर चार मोटरसाइकिलों के चालान किए गए, जबकि शराब पीकर वाहन चलाने पर दो व्यक्तियों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर उनकी मोटरसाइकिलें सीज की गईं। 14 लोगों पर कार्रवाई की और चार हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...