उन्नाव, सितम्बर 5 -- बांगरमऊ। लकड़ी कटान पर रोक नही लग पा रही। तमाम कवायदों के बावजूद भी मनमाने तरीके से हरे पौधों पर आरा चलाया जा रहा है। आलम यह है, की रविवार से गुरुवार तक चार स्थानों पर करीब 20 प्रतिबंधित पेड़ कटान की चर्चा सामने आई है। मगर जिम्मेदार कुछ कहने से बच रहे है। चर्चा है कि डिग्री कालेज के पीछे इलाके में करीब 11 आम के पेड़ काटकर लकड़ी उठाकर ले जाई गई। इसी तरह बीते सोमवार को बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र में गांव ढोलौवा गांव के किनारे एक्सप्रेसवे मार्ग के निकट एक भारी भरकम शीशम का पेड़ काटा गया। ग्रामीणों के अनुसार इस एक पेड़ की लकड़ी को ठेकदार तीन ट्रेक्टर ट्रालियों में लेकर ट्राला से फुर्र हुए थे। गुरुवार को भी बांगरमऊ क्षेत्र में लखनऊ मार्ग पर मऊ व सुरसेनी गांव के मध्य बने एक ट्यूबवेल के निकट ट्रेक्टर जेसीबी लगाकर लकड़कटो द्वारा कई शीश...