मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 17 -- एनसीआर में शामिल मुजफ्फरनगर में बुजुर्गों की सांसों पर प्रदूषण की जकड़ होने लगी है। लगातार एक्यूआई 300 से अधिक पहुंचने से मंगलवार को भी स्थिति विकट बनी रही। हालांकि हवा चलने के कारण एक्यूआई 300 की रेंज में रहा। इस प्रदूषण के कारण बुजुर्ग लोगों को सांस लेने में परेशानी से लेकर गले की जकड़ आदि समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वरिष्ठ चिकित्सक भी लोगों को प्रदूषण से बचने की सलाह दे रहे हैं। मंगलवार को एक्यूआई 300 से 340 के बीच दर्ज किया गया। मुजफ्फरनगर में प्रदूषण बोर्ड की एनओसी के बिना भी बड़ी संख्या में प्रदूषणकारी इकायां चल रही है। बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी गीतेश चंद्रा के नेतृत्व में एई कुंवर संतोष सिंह अपनी टीम के जेई राजा गुप्ता व संध्या शर्मा के साथ पिछले कई दिनों से मैदान म...