गंगापार, अगस्त 21 -- मांडा के पियरी गोशाला में ग्राम प्रधान के पिता, चाचा, चाची व चचेरे भाइयों को बीडीओ के आदेश पर गोपालक पद से हटाकर खुली बैठक में नये गोपालकों की नियुक्ति की गई। इस नयी नियुक्ति के दौरान गाँव में काफी गहमागहमी रही। जानकारी एडीओ पंचायत मांडा विवेक मिश्रा ने दी कि अभी तक पियरी गोशाला में ग्राम प्रधान पियरी के पिता, चाचा, चाची व चचेरे भाई गोपालक का काम अभिलेखों के अनुसार कर रहे थे। दो दिन पहले गोशाला में औचक निरीक्षण करने गयीं बीडीओ मांडा श्रुति शर्मा को गोशाला में काफी अनियमितता और लापरवाही मिली। जिस पर उन्होंने ग्राम पंचायत की खुली बैठक कर पुराने गोपालकों को बदलकर उनके स्थान पर नये गोपालक नियुक्त करने का निर्देश दिया। बीडीओ मांडा के निर्देश पर गुरुवार दोपहर एडीओ पंचायत मांडा विवेक मिश्रा, ग्राम पंचायत अधिकारी पियरी सत्यें...