नैनीताल, दिसम्बर 21 -- भवाली। गेठिया ग्रामसभा की खुली बैठक रविवार को ग्राम पंचायत में हुई। इस दौरान पेयजल समस्या का लंबे समय से समाधान न होने से नाराज ग्रामीणों ने आंदोलन को चेताया। बैठक में पूर्व ब्लॉक प्रमुख गीता बिष्ट समेत ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्य समेत ग्रामीणों ने भाग लिया। बैठक का उद्देश्य गांव से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर चर्चा कर उनके समाधान की दिशा में निर्णय लेना रहा। ग्रामीणों ने पेयजल समस्या को गंभीर करार दिया। कहा कि जल संस्थान समस्या का कोई निराकरण नहीं कर रहा है। यदि समय पर संज्ञान न लिया गया तो आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। सड़क मरम्मत, नाली निर्माण, साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट और आवास योजना जैसे विषयों को प्रमुखता से उठाया गया। प्रधान रिंकू देवी ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को समस्याओं का निस्ता...