नैनीताल, दिसम्बर 25 -- गरमपानी, संवाददाता। इनाण गांव में गुरुवार को ग्राम सभा की पहली खुली बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव में लंबे समय से पेयजल की किल्लत का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। कहा कि उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ग्राम प्रधान सुंदर सिंह राठौड़ ने बैठक की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि ग्राम विकास अधिकारी विपिन चंद्र रहे। विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वजल, परिवार रजिस्टर, मांग आधारित कार्य, भूमि सुधार, बायोगैस योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, किसान सम्मान निधि व कृषि यंत्रों से संबंधित योजनाओं के बारे में बताया गया। ग्रामीणों ने बताया कि पिछली आपदा के बाद से गांव में पानी की किल्लत बनी हुई है। जिसकी सूचना कई बार विभागीय अधिकारियों को...