प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 4 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। पट्टी थाना क्षेत्र के बहुता गांव में बीते सोमवार को घर में डकैती डालने का आरोप लगाने वाली घर की बहू ही लूटकांड को अंजाम देने वाली निकली। पुलिस ने उसे शक पर पकड़ा और जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने राज बता दिए। पुलिस ने उसके पास चोरी किए गए जेवर भी बरामद किया है। बहुता निवासी रंजीत का बाग के निकट मकान है। वह अपनी मां राजकली के साथ पट्टी नगर स्थित बैंक से रुपये निकालने के लिए बीते सोमवार को गया था। जब वह पट्टी से घर लौटकर बाइक से जा रहा था तो उसकी पत्नी जया शर्मा ने उसे घर में उसे बंधक बनाकर लूट की सूचना दी। बताया कि बाइक सवार दो युवक उसके घर पर आए। आरोपी उसका मुंह एवं हाथ बांधकर घर में उसके साथ उसकी जेठानी का भी बक्सा तोड़कर उसमें रखा सामान उठा ले गए। दिनदहाड़े हुई इस लूट की जानकार...