सहारनपुर, जुलाई 11 -- सहारनपुर कोतवाली नकुड़ के गांव डाल्लेवाला में तीन दिन पूर्व हुई छात्र प्रिंस की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्यारोपी को भी गिरफ्तार वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है। प्रिंस की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई। उसके हत्यारोपी की बहन से संबंध हो थे। इसी के विरोध में उसे मौत के घाट उतारा गया है। पुलिस इंस्टाग्राम पर मिली ऑडियो के जरिए वारदात का खुलासा करने में सफल रही है। एसपी देहात सागर जैन बताया कि आठ जुलाई को गांव डाल्लेवाला निवासी कांता देवी पत्नी काका ने कोतवाली नकुड़ में अज्ञात के खिलाफ उसके पुत्र कक्षा 11 के छात्र प्रिंस की हत्या करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। जांच के दौरान मृतक के मोबाइल के इंस्टग्राम से पुलिस को एक ऑडियो प्राप्त हुई और हत्यारोपी अक्षय उर्फ प्रदुमन उर्फ छोटू पुत्र अवतार उर...