गुड़गांव, जनवरी 22 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गांव नखडोला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला नशे में धुत वायु सेना से सेवानिवृत्त पति को गिरने से बचाने की कोशिश कर रही थी, तभी महिला के हाथ में मौजूद सब्जी काटने वाले चाकू लगने से पति की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मृतक को पत्नी पर गैर-इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। घटना 18 जनवरी की है। गांव नखडोला निवासी मृतक सुनील को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जानकारी के अनुसार परिवार और रिश्तेदारों को लगा कि सुनील की मौत हार्ट अटैक से हुई है। उसके बाद उसका पोस्टमार्टम करवाया गया। 19 जनवरी को उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरी कहानी बदल दी। पोस्टमार्टम में पता चला, चाकू लगने से हुई मौत प...