सहारनपुर, सितम्बर 5 -- कोतवाली रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव मल्हीपुर में हुई कंवरसेन (25) की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। गांव में भरे मेले के दौरान गाली-गलौज होने पर तीन दोस्तों ने चाकू से हमला कर कंवर सेन की हत्या कर दी थी। पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से दो चाकू भी बरामद हुए हैं। आरोपियों को अदालत में पेशकर पुलिस ने जेल भेज दिया है। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि गांव मल्हीपुर में 26 अगस्त को मेला भरा हुआ था। मेले में गांव का ही कंवरसेन घूमने गया था। यहां पर तीन अज्ञात आरोपियों के साथ कंवरसेन की कहासुनी होने के बाद गाली-गलौज हो गई थी। इसके बाद आरोपियों ने कंवरसेन पर चाकुओं से हमला कर फरार हो गए थे। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसी दिन मौत हो गई थी। मृतक के भाई ...