मुजफ्फर नगर, जून 12 -- पुरकाजी पुलिस ने बाग के चौकीदार की हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शराब के नशे में कहासुनी होने पर आरोपियों ने डंडों से पीट पीटकर चौकीदार की हत्या की। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही दो डंडे, देशी शराब के खाली व भरे हुए ट्रैटा पैक बरामद किए है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों का चालान कर दिया है। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि गत नौ जून की रात गांव गोधना में बाग में चौकीदार ओमपाल निवासी गांव धमात थाना पुरकाजी का शव पड़ा हुआ मिला था। उसके परिजनों ने मुनेश निवासी गांव हरीनगर थाना पुरकाजी पर शक जताते हुए तहरीर दी थी। थाना प्रभारी पुरकाजी जयवीर सिंह ने हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी मुनेश व सुनील उर्फ माटी निवासीगण हरिनगर को गिरफ्तार कर ल...