मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 22 -- मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांधी कालोनी में कपडा व्यापारी के घर लूट उसकी भांजी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर कराई गयी थी। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने पकडे गए दोनों आरोपियों से लाखों के जेवरात व अन्य सामान बरामद कर लिया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों का चालान कर दिया है। पुलिस लाइन में एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि गत 12 दिसम्बर 2025 को गांधी कालोनी निवासी कपड़ा व्यापारी विकास ढींगरा से उसके बेटे की आंखों में स्प्रे छिड़क कर लाखों के जेवरात लूट लिए थे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी। नई मंडी कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार शर्मा ने अपनी टीम के साथ घटना करने वाले आरोपी दानिश हसन निवासी गांव सलारपुर थाना जानसठ व मान्या मुखेजा पत्नी पुत्री अमित मुख...