जौनपुर, जनवरी 23 -- जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के खलीलपुर गांव में शनिवार की रात में पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक को पीटकर कुछ लोगों ने उसका पैर काट दिया था। अगले दिन पुलिस को तहरीर देकर उसके भाई ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया। इस सनसनीखेज मामले की पुलिस ने जांच की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पता चला कि युवक ने डॉक्टर बनने के लिए खुद का पैर काट दिया था। पुलिस मामले की विवेचना अभी और गहराई से कर रही है। सीओ सिटी गोल्डी गुप्ता ने बताया कि लाइन बाजार थाना क्षेत्र के खलीलपुर गांव निवासी 25 वर्षीय सूरज भास्कर पर कोई हमला नहीं हुआ था। डॉक्टरी यानी एमबीबीएस में दाखिले के लिए होने वाली नीट की परीक्षा में सफल होने के लिए खुद ही पैर काट लिया था, ताकि दिव्यांग कोटे से उसका चयन हो सके। सीओ ...