सहारनपुर, सितम्बर 6 -- थाना बड़गांव क्षेत्र के गांव महेशपुर में युवक के पेट में गोली मारने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने कहासुनी और गाली-गलौज होने पर युवक को गोली मारी थी। आरोपियों के पास तीन तमंचे, कारतूस और दो बाइक भी बरामद हुई हैं। आरोपियों के खिलाफ दूसरे जनपदों में भी अवैध हथियार रखने के मुकदमें दर्ज हैं। एसपी देहात सागर जैन पत्रकार वार्ता में बताया कि दो सितंबर को रामभूल निवासी ग्राम महेशपुर ने थाना बड़गांव में उसके भाई नरेंद्र को गोली मारने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में महेशपुर निवासी समर उर्फ छोटू पुत्र सहेंद्र, राजा पुत्र रामपाल और हर्ष पुत्र संजीव निवासी ग्राम नन्हेड़ा खुर्द थाना बड़गांव को नामजद किया था। शनिवार को थाना बड़गांव पुलिस की टीम ने एक सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों को बेलड़ा नहर पुल...