नई दिल्ली, जुलाई 7 -- Travel Food Services IPO: ट्रैवल फूड सर्विसेज लिमिटेड का आईपीओ आज सोमवार से ओपन हो रहा है। ट्रैवल फूड सर्विसेज लिमिटेड आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1,045 से 1,100 रुपये तय किया है, जिसमें प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू एक रुपया है। कंपनी के आईपीओ में निवेशक 9 जुलाई तक दांव लगा सकेंगे। निवेशक कम से कम 13 शेयर के लिए बोली लगा सकते हैं और इसके बाद 13-13 शेयरों के गुणक में बोली लगा सकते हैं।ग्रे मार्केट में लगातार गिरावट यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है, जिसमें कपूर फैमिली ट्रस्ट 2,000 करोड़ रुपए तक के इक्विटी शेयर बेचेगा। योग्य कर्मचारियों के लिए इंप्लॉई रिजर्वेशन हिस्से में 104 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की छूट दी जा रही है। Investorgain.com के मुताबिक, यह आईपीओ ग्रे मार्केट में Rs.30 प्रीमियम पर उपलब्ध है। इसका जीएमपी लगाता...