नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- E to E Transportation Infrastructure IPO: ई टू ई ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ को पहले दिन 7 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया है। कंपनी ग्रे मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। आज आईपीओ ओपनिंग का पहला दिन है। यह आईपीओ 30 दिसंबर तक खुला रहेगा।7 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ आईपीओ आईपीओ को 7.32 गुना सब्सक्रिप्शन पहले दिन मिला है। पब्लिक कैटगरी में आईपीओ को 9.71 गुना और क्यूआई सेक्शन में यह आईपीओ 2.25 गुना और एनआईआई कैटगरी में आईपीओ 8.52 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। बता दें, एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ को 24 दिसंबर को खुला था। एंकर निवेशकों से कंपनी ने 23.97 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह भी पढ़ें- टाटा ग्रुप की इस कंपनी का शेयर 52 वीक हाई पर पहुंचा, आई है एक बड़ी खबरक्या है प्राइस बैंड? ई टू ई ट्रांसपोर्टेश इंफ्रास्ट...