नई दिल्ली, मई 27 -- IPO News: आज यानी 27 मई को प्राइमरी मार्केट में 4 कंपनियों के आईपीओ ने दस्तक दी है। लेकिन इन 4 कंपनियों के आईपीओ में जिस एक पर निवेशक जमकर दांव लगा रहे हैं वह Prostarm Info Systems IPO है। दोपहर 4.05 मिनट तक के उपलब्ध डाटा के अनुसार कंपनी का आईपीओ 3.02 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका था। सबसे अधिक सब्सक्रिप्शन रिटेल कैटगरी में 3.80 गुना प्राप्त हुआ है। वहीं, क्यूआईबी सेक्शन ममें 0.02 गुना और एनआईआई कैटगरी में 5.22 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। बता दें, ग्रे मार्केट में यह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। यह भी पढ़ें- Rs.3000 तक जाएगा 8PM शराब बेचने वाली कंपनी का शेयर! एक्सपर्ट बुलिशक्या है प्राइस बैंड? Prostarm Info Systems IPO का प्राइस बैंड 95 रुपये से 105 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 142 शेयरों का एक ल...