नई दिल्ली, अगस्त 26 -- IPO News: विक्रन इंजीनियरिंग आईपीओ (Vikran Engineering IPO) को पहले दिन ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। यह आईपीओ खुलने के कुछ ही घंटों के अंदर पूरा 100 प्रतिशत सब्सक्राइब किया जा चुका था। 3.52 बजे तक के डाटा के अनुसार इस आईपीओ को आज 2.05 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। वहीं, रिटेल कैटगरी में आईपीओ को 2.14 गुना सब्सक्राइब किया गया है। क्यूआईबी कैटगरी में पहले दिन 42 प्रतिशत और एनआईआई कैटगरी में 4.03 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। बता दें, विक्रन इंजीनियरिंग आईपीओ पर अभी 29 अगस्त तक दांव लगाने का मौका मिलेगा। इस कंपनी में दिग्गज निवेशक आशीष कचौलिया ने भी दांव लगाया है। यह भी पढ़ें- Rs.305 पर लिस्ट हुआ यह सस्ता IPO, निवेशकों को पहले दिन ही 20% तक का फायदाक्या है प्राइस बैंड विक्रन इंजीनियरिंग आईपीओ का प्राइस बैंड 92 रुपये से 97 रुप...