बुलंदशहर, दिसम्बर 25 -- कैंसर मरीजों के लिए नए साल में राहत भरी खबर रहेगी। शासन ने कैंसर मरीजों को इलाज की सुविधा मुहैया कराने का निर्णय लिया है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने खुर्जा के अस्पताल में जगह चिन्हित कर ली है। यूनिट शुरू होने के बाद एक बार कीमोथेरेपी कराने वाले मरीजों को आगे का इलाज इसी यूनिट पर मिल सकेगा। इससे मरीजों को बड़े शहरों के चक्कर लगाने से निजात मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कैंसर यूनिट के लिए शासन स्तर से सहमति मिल चुकी है। फिलहाल बजट स्वीकृत होने का इंतजार किया जा रहा है। बजट मिलते ही यूनिट निर्माण और जरूरी संसाधन जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि नए साल में यह योजना धरातल पर उतर सकती है। जिले में कैंसर मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अभी तक इलाज के लिए मरी...