रिषिकेष, सितम्बर 23 -- टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने खुर्जा (उत्तर प्रदेश) में खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट की दूसरी इकाई का वाणिज्यिक प्रचालन सफलतापूर्वक शुरू कर दिया है। जिसका उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से केंद्रीय विद्युत, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने किया। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को प्राप्त करने पर टीएचडीसीआईएल और खुर्जा सुपर थर्मल पावर परियोजना से जुड़े सभी हितधारकों को बधाई दी। उन्होंने विद्युत क्षेत्र के विकास को गति देने, ग्रिड स्थिरता को सुदृढ़ करने और उत्तर प्रदेश तथा राष्ट्र की ऊर्जा आकांक्षाओं को पूरा करने में केएसटीपीपी की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि केएसटीपीपी की दूसरी इकाई भारत की बढ़...