संतकबीरनगर, जुलाई 19 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में खुरपका-मुंहपका रोग से बचाव के लिए दो लाख पांच हजार नौ सौ पशुओं को एफएमडी का टीका लगाया जाएगा। इसके लिए पूरी कार्य योजना तैयार कर ली गई है। जलभराव वाले क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर अभियान चलाया जाएगा ताकि समय से पशुओं को प्रतिरक्षित किया जा सके। खुरपका व मुंहपका विषाणु जन्य संक्रामक रोग है। जो मुख्य रूप से गाय और भैंस होता है। इस बीमारी में पशुओं की मृत्यु दर कम हैं, लेकिन पशु इतना कमजोर हो जाता है कि उसकी सेहत सुधरने में कई महीना लग जाता है। यह संक्रामक बीमारी होने की वजह से एक पशु में इसके लक्षण आने के बाद दूसरे पशु भी इस बीमारी के चपेट में आ जाते हैं। यही कारण है कि जिले भर के पशुओं को अभियान चला कर प्रतिरक्षित किया जाना है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. सुरे...