मुजफ्फर नगर, नवम्बर 14 -- घर में घुसकर मारपीट व तोडफोड के बाद हुए बवाल के मामले में एमपीएमएलए कोर्ट ने बुढ़ाना विस क्षेत्र के पूर्व विधायक उमेश मलिक समेत आठ आरोपियों को बरी कर दिया है। कोर्ट में पुलिस की तरफ से 12 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गयी है, जिसमे कोर्ट में मामले के विचाराधीन रहते हुए एक आरोपी की मौत हो गयी, जबकि तीन की नाम गलत पाए गए थे। बचाव पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता श्यामवीर सिंह, बिजेन्द्र मलिक ने बताया कि मन्सूरपुर थाना क्षेत्र के गांव खुब्बापुर में भाजपा के बूथ अध्यक्ष राहुल शर्मा की 27 सितम्बर 2012 को हत्या कर दी गयी थी। 29 सितम्बर को भाजपा के पूर्व विधायक उमेश मलिक व अन्य ग्रामीण भाजपा बूथ अस्थि एकत्रित के कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे। विपक्षी पार्टी का आरोप था कि पूर्व विधायक अन्य ग्रामीणों ने उनके घरों में घुसकर तोडफो...