गुमला, जून 24 -- झारखंड के गुमला जिले में सुरक्षाबलों को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली, जब उन्होंने एक खुफिया सूचना के बाद 5 लाख रुपए के इनामी माओवादी को गिरफ्तार कर लिया और उससे हथियार और गोलियां भी बरामद की। इस बारे में जानकारी देते हुए मंगलवार को पुलिस ने बताया कि आरोपी शख्स की पहचान फिरोज अंसारी के रूप में हुई है, जिसकी तलाश 11 आपराधिक मामलों में थी। पुलिस के अनुसार फिरोज सीपीआई (माओवादी) से अलग हुए समूह JJMP (झारखंड जन मुक्ति परिषद) का सब-जोनल कमांडर था।  मामले की जानकारी देते हुए गुमला के एसपी हारिस बिन जमान ने बताया कि आरोपी माओवादी फिरोज के पास से एक राइफल, करीब 350 कारतूस, तीन स्मार्टफोन और एक बैग बरामद हुआ है। जमान ने बताया, 'हमें खुफिया जानकारी मिली थी कि JJMP प्रमुख रवींद्र यादव अपने दस्ते के साथ बिहसुनपुर थाना क्षेत्र के घाघरा गा...