इस्लामाबाद, अक्टूबर 14 -- अफगानिस्तान से झड़प को लेकर पाकिस्तान में माहौल गर्म है। जानकारी के मुताबिक फील्ड मार्शल आसिम मुनीर इसको लेकर काफी ज्यादा नाराज हैं। उन्होंने पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारियों को मीटिंग के लिए बुलाया और इसे खुफिया विभाग की नाकामी बताया। इस दौरान डूरंड लाइन पर अफगान तालिबान के हमलों को लेकर उन्होंने सवाल भी पूछे। सीएनएन-न्यूज18 के मुताबिक सभी जिम्मेदारों से अफगानिस्तान के हमलों को लेकर जवाब मांगा गया है। क्यों नहीं की गई थी तैयारीजानकारी के मुताबिक आसिम मुनीर ने अफगान-तालिबान से हमले को इंटेलिजेंस की विफलता बताया है। इसके अलावा उन्होंने इसे पाकिस्तान के पश्चिमी मोर्चे की नाकामी से भी जोड़ा और रणनीतिक स्तर पर कमी बताया। बताया जाता है कि मुनीर ने मीटिंग में शामिल सभी अफसरों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। पाकिस्तानी ...