नई दिल्ली, जुलाई 8 -- द्रविण मुनेत्र कड़गम (DMK) के सीनियर नेता और तमिलनाडु के पूर्व मंत्री के पोनमुडी के अश्लील भाषण को लेकर हाई कोर्ट ने फटकार लगाई है। पोनमुडी ने हिंदू धार्मिक पहचान को सेक्स पोजीशन के साथ जोड़ा था। कोर्ट ने कहा कि अगर इस मामले में पुलिस उचित कार्रवाई नहीं कर पाती है तो सीबीआई जांच के आदेश दिए जाएंगे। कोर्ट ने मामले का स्वतः संज्ञान लिया था। इसी मामले में सुनवाई करते हुए जस्टिस वेलमुरुगन ने कहा, आजकल इन नेताओं को लगता है कि संविधान के आर्टिकल 19 के तहत उन्हें असीमित छूट मिल गई है। ऐसे में मूक दर्शक नहीं बना जा सकता है। हम ऐसे लोकतंत्र में रहते हैं जहां अलग-अलग समुदाय के लोग रहते हैं। जज ने कहा कि राजनेताओं को भाषण देते वक्त ध्यान रखना चाहिए कि यह देश हम सभी का है। ना तो यह किसी एक व्यक्ति का और ना ही किसी पार्टी का देश ...