नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- दिल्ली की एक महिला के शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है। एक आदमी ने खुद को नौसेना अधिकारी बनकर महिला को झांसे में लिया। फिर शादी का झांसा देकर अपनी हवस मिटाता रहा। जब पोल खुली तो अब वह फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। दिल्ली की एक महिला ने आरोप लगाया है कि नौसेना अधिकारी बनकर और शादी का झांसा देकर एक आदमी ने उसका शोषण किया। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि दिल्ली की एक महिला को नौसेना अधिकारी बताकर शादी का झूठा वादा करने वाले एक आदमी ने कथित तौर पर धोखा दिया, यौन शोषण किया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान मोहम्मद जसीम के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के फैजाबाद का रहने वाला है। उसने महिला के निजी वीडियो को वायरल करने की धमकी भी दी है।वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला...