नई दिल्ली, जुलाई 9 -- यूपी में पिछले सात सालों के दौरान दर्जनों लोगों ने खुद को नेता घोषित किया और अपनी-अपनी राजनीतिक पार्टियां बनाकर निर्वाचन आयोग में रजिस्टर्ड भी करा लिया। इसके बाद पिछले दो लोकसभा चुनावों (2019 से 2024) के दौरान कोई भी चुनाव अपनी पार्टी के बैनर तले नहीं लड़ा। इसे लेकर अब निर्वाचन आयोग सख्त हो गया है। ऐसी ही 119 पार्टियों को नोटिस जारी किया है। इन्हें इस नोटिस का जवाब 14 जुलाई तक देना है। इसे लेकर 21 जुलाई को सुनवाई भी रखी है। यह भी चेतावनी दी है कि अगर निर्धारित तारीख तक कोई जवाब नहीं दिया गया तो पार्टी का पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा। निर्वाचन आयोग ने कहा कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 29ए के प्रावधानों के अंतर्गत पंजीकृत 119 राजनीतिक दलों ने वर्ष 2019 से वर्ष 2024 (6 वर्षो) के बीच एक भी चुनाव नहीं लड़ा गया। ऐ...