गोरखपुर, दिसम्बर 29 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। बिजली बिल राहत योजना में बिल की स्थिति की जानकारी लेने पहुंचा एक शख्स खुद को गवर्नर का भाई बता कर कार्यकारी सहायक को ऐसी तैसी करने की धमकी देने लगा। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान' इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो खजनी खंड के उनवल क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो में उसे यह कहते सुना जा सकता है कि 'डीएम भी मेरा काम नहीं रोकते, तुम्हारा ट्रांसफर करवा दूंगा,. मैं गवर्नर का भाई हूं।' जानकारी के अनुसार, खजनी उपखंड के उनवल क्षेत्र में तैनात कार्यकारी सहायक बाबू सूरज श्रीवास्तव मंगलवार को अपने कार्यालय में उपभोक्ताओं की शिकायत सुन रहे थे। इसी दौरान एक युवक वहां पहुंचा और बिजली बिल से जुड़ा कार्य तुरंत कराने...