कटनी, जून 6 -- मध्य प्रदेश के कटनी जिले में कांग्रेस के पूर्व विधायक विजय राघवेंद्र सिंह की पत्नी ने गुरुवार को तहसील कार्यालय में आत्महत्या का प्रयास किया। पूर्व विधायक की पत्नी गैलेन से मिट्टी का तेल अपने ऊपर उड़ेलती रहीं। वह पूरी तरह भींग चुकी थीं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अधिकारी ने बताया कि रंजीता सिंह ने शाम करीब चार बजे खुद पर मिट्टी का तेल छिड़का लेकिन आसपास के लोगों ने आत्मदाह की कोशिश नाकाम कर दी। सिंह का दावा है कि भूमि विवाद में उनकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि दो साल पहले बिलायत कला गांव में जहान सिंह नाम के व्यक्ति से उन्होंने जमीन खरीदी थी, लेकिन उस पर अतिक्रमण किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले छह महीनों से वह तहसील कार्यालय का चक्कर काट रही हैं लेकिन यह व्यर्थ रहा। रंजीता सिं...