बुरहानपुर, दिसम्बर 7 -- मध्य प्रदेश की बुरहानपुर पुलिस ने अंधे कत्ल के एक मामले में ऐसे शातिर हत्यारे को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है जो आर्मी का ट्रेंड पैरा कमांडो रह चुका है। शातिर बदमाश पर यूपी, राजस्थान और मध्य प्रदेश में लूट, हत्या, डकैती समेत गैंगस्टर एक्ट से जुड़े करीब 8 मामले दर्ज हैं। यही नहीं अपनी पहचान छिपाने के लिए आरोपी ने एक अनजान युवक को झांसे में लिया और उसकी हत्या कर शव को जला खुद को मरा साबित करने की कोशिश की। हालांकि पुलिस जांच में यह फर्जीवाड़ा पकड़ा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...