प्रयागराज, जून 15 -- प्रयागराज। हमेशा से बच्चों के पालन-पोषण का जिम्मा मुख्य रूप से मां का माना जाता रहा है। लेकिन मां के साथ बच्चों की परवरिश में पिता का भी बहुत बड़ा योगदान होता है। संतान के पालन-पोषण, पढ़ाई-लिखाई से लेकर उनके करियर को सफल बनाने की चिंता पिता को ही सबसे ज्यादा रहती है। शहर में कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने पिता के साथ मां व अन्य किरदारों को बाखूबी निभाकर बच्चों को कामयाबी दिलाई है।यूपीएससी परीक्षा में देशभर में पहला स्थान प्राप्त करने वालीं शक्ति दुबे के सपने को उड़ान देने में उनके पिता देवेन्द्र दुबे की अहम भूमिका रही है। बहादुरगंज के रहने वाले संगीतकार राजेश श्रीवास्तव के बेटे रिदम ने इस वर्ष कानपुर से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है। बेटी पलक सारेगामापा लिटिल चैंप और वाइस इंडिया किड्स में अव्वल रही। करबला के रहने वाले चंद्र...