श्रावस्ती, अक्टूबर 30 -- श्रावस्ती, संवाददाता। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में रोजगार पाने का अवसर है। योजना के तहत खुद का रोजगार स्थापित करने को 10 लाख रुपये तक का ऋण दिया जा रहा है। यह ऋण बेहद कम ब्याज दर पर मिलेगा। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी रोशन लाल पुष्कर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार नवयुवकों को स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना संचालित की जा रही है। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार नवयुवक, नवयुवतियां, परम्परागत जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष के बीच है वह अपने ही गांव में स्वरोजगार के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण बैंकों के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। सामान्य वर्ग के लाभार्थी को परियोजना लागत का 4 प्रतिशत ब्याज व महिल...