शामली, जून 7 -- शनिवार को ईद-उल-अजहा का त्यौहार जिलेभर में हर्षोल्लास से मनाया गया। सुबह के समय ईद की नमाज के लिए ईदगाह और मस्जिदों में अकीतमंदों की भीड़ उमड़ी। ईद की नमाज अदा कर अकीदमंतों ने देश में अमन चैन और भाईचारे की दुआ की। नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे के गले मिल ईद उल अजहा की मुबारकबाद दी। इसके बाद कुर्बानियों का सिलिसला शुरू हुआ। पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से तैनात रहा। ईदगाह एवं मस्जिदों एवं शहर के प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहा। शहर में सुबह पांच बजे से ही शहर में विजय चौक से लेकर ईदगाह तक पुलिस बल तैनात रहा। मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह नहा धोकर एवं नए वस्त्र पहन इत्र आदि लागाकर ईदगाह की ओर रुख करने लगे। सुबह सवा छह बजे ही ईदगाह पूरी तरह से अकीदत मंदों से भर गया। कुछ लोग देर से आए वह नमाज के लिए गैलरी में पहुंच गए लेकिन कमैटी के...