शाहजहांपुर, अगस्त 29 -- शाहजहांपुर। आत्महत्या करने से पहले तीन लाख रुपये के लिए सचिन ने कुछ लोगों को फोन किया था। कॉल कर तीन लाख रुपए की व्यवस्था कराने की बात कही थी। सचिन ने कॉल करने के दौरान यह भी बताया था एक गाड़ी है, जिसे गिरवी डलवा देंगे। किसी भी हाल में तीन लाख रुपये की आज बहुत जरूरत है। किसी तरह परिचितों से तीन लाख रुपये की व्यवस्था करवाने की बात कह रहा था। शाम के बाद सचिन का कोई कॉल दोबारा उन लोगों के पास नहीं गया। इससे यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि सचिन वास्तव में पैसों के लिए कितना परेशान हो गया था, जिसके बाद यह कदम उठाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...