शाहजहांपुर, अगस्त 29 -- खुटार, संवाददाता। नगर पंचायत खुटार में गुरुवार को हुई बोर्ड बैठक में कस्बे के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए। बैठक में पेयजल पाइपलाइन, सीसी और इंटर लॉक रोड, नालों की मरम्मत, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और आवारा पशुओं को गोशाला भेजने जैसे मुद्दों पर चर्चा कर सहमति जताई गई। नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में चेयरमैन मैना देवी की अध्यक्षता और प्रभारी अधिशासी अधिकारी सदानंद सरोज के संचालन में बैठक हुई। इस दौरान 12 सभासदों के अलावा क्षेत्रीय विधायक चेतराम एडवोकेट भी मौजूद रहे। सभासदों ने अपने-अपने वार्ड की समस्याएं रखीं और विकास कार्यों को लेकर सुझाव दिए। चेयरमैन मैना देवी ने कहा कि नगर में बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जर्जर विद्युत लाइनों को बदलवाने और नए पोल ...