शाहजहांपुर, दिसम्बर 25 -- खुटार। बुधवार शाम खुटार बंडा रोड सौफरी गांव से पहले फ्लाईओवर के पास पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कार रोकी। कार के कागजात सही न होने पर पुलिस ने उसे सीज कर दिया। तलाशी में कार में 315 बोर का एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में चालक ने अपना नाम लव भदौरिया निवासी मलिका बताया। गहन जांच में पता चला कि कार की नंबर प्लेट फर्जी थी और उस पर उत्तर प्रदेश सचिवालय लिखा हुआ था, ताकि चेकिंग के दौरान कार ना रोकी जाए। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने अलग-अलग गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...